top header advertisement
Home - व्यापार << 1 नवंबर से LPG ग्राहकों को ये करना होगा जरूरी, नहीं तो नहीं मिलेगा गैस सिलेण्‍डर

1 नवंबर से LPG ग्राहकों को ये करना होगा जरूरी, नहीं तो नहीं मिलेगा गैस सिलेण्‍डर



नई दिल्ली: रसोई गैस (LPG) का इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए एक अहम जानकारी सामने आ रही है. 1 नवंबर यानी अगले महीने से तेल कंपनियां तेल कंपनियां LPG सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम (Delivery System) लागू करने वाली हैं. अगर आपने इसका पालन नहीं किया तो आपको गैस सिलेंडर की डिलीवरी लेने में दिक्कत आ सकती है. गलत जानकारी के कारण गैस सिलेंडर की डिलीवरी बंद हो सकती है. 

अब OTP बताए बिना नहीं होगी डिलीवरी
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों ने गैस चोरी रोकने और सही ग्राहकों की पहचान के लिए नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. इस प्रोसेस को Delivery Authentication Code (DAC) कहा गया है. सिलेंडर की होम डिलीवरी 1 नवंबर से OTP (One Time Password) के जरिए होगी. बिना OTP बताए डिलीवरी बॉय से सिलेंडर नहीं ले पाएंगे.

क्या है नया सिस्टम?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसोई गैस बुकिंग कराने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी. अब से गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी. तेल कंपनियां DAC को सबसे पहले 100 स्मार्ट शहरों में शुरू करेंगी. इसके लिए दो शहरों में पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है.

बताते चलें कि अगर ग्राहक का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे Real time अपडेट भी कर पाएगा और कोड जनरेट करेगा. यानि डिलीवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलीवरी ब्वॉय के जरिए ही अपडेट करा सकते हैं. ऐप के जरिए Real time बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जनरेट करने की सुविधा होगी.

 

Leave a reply