top header advertisement
Home - व्यापार << रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर के आयात पर बैन, इसलिए लिया गया यह फैसला

रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर के आयात पर बैन, इसलिए लिया गया यह फैसला


 

Import Policy: केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (ACs) के आयात पर बैन लगा दिया है। यह फैसला स्पिलट और विडो, दोनों तरह के ACs पर लागू होगा। अब तक ऐसे एयर कंडीशनर की आयात की पूरी छूट थी। अब इसे पूरी तरह प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। साथ ही अब घरेलू कंपनियां भी इस तकनीक से ACs बनाने लगी हैं। इसलिए बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं है। डीजीएफटी यानी डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने यह फैसला लिया है। इसी तरह, एक अलग अधिसूचना में, डीजीएफटी ने डिस्पेंसर पंपों के साथ कंटेनरों में अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटर्स के निर्यात को मुक्त कर दिया है। जून में कोरोना वारयस महामारी के मद्देनजर उनका निर्यात प्रतिबंधित था।

भारत ने अप्रैल-जुलाई की अवधि में 158.87 मिलियन डॉलर के एसी का आयात किया है, जिसमें से चीन और थाईलैंड का हिस्सा 97 प्रतिशत  ($154.85 मिलियन) से अधिक है। इससे पहले भारत ने टायर के साथ ही कुछ टेलीविज़न और खिलौनों को लाइसेंस तथा गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के तहत प्रतिबंधित कर दिया है। यह अधिकांस आयात चीन से होता था।

अप्रैल-जुलाई की अवधि में चीन से भारत का आयात $ 16.6 बिलियन था जबकि निर्यात 7.27 बिलियन डॉलर था। FY20 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा $ 48.65 बिलियन था। जानकारों का कहना है कि रेफ्रिजरेंट वाले एसी काफी समय से सरकार के रडार पर थे क्योंकि इनसे क्लोरोफ्लोरोकार्बन निकलता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है।

 

Leave a reply