बनना चाहते है करोड़पति तो बेफिक्र होकर करे इस योजना में निवेश
बाजार में निवेश हमेशा जोखिम भरा होता है. क्योंकि आपका निवेश बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है. हालांकि लंबे समय के निवेश के जरिए आप न सिर्फ बाजार के जोखिम को कम कर सकते हैं, बल्कि निवेश के सही रास्ते पर चलकर करोड़पति भी बन सकते हैं. ऐसे में पीपीएफ में निवेश (PPF Investment) करना एक समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है.
सुरक्षित निवेश, सरकार की गारंटी
पीपीएफ में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इसके पीछे सरकार की गारंटी भी होती है. वैसे भी, लंबे समय के निवेश के लिए पीपीएफ एक बेहतरीन विकल्प है. इसके पीछे की वजह इसमें सरकार की भागीदारी है. यही नहीं, पीपीएफ में निवेश के जरिए और टैक्स छूट भी हासिल होती है.
ईपीएफओ के दायरे में नहीं आने वालों के लिए भी बेहतर विकल्प
पीपीएफ में निवेश सिर्फ ईपीएफओ (EPFO) के दायरे में आने वाले लोग ही नहीं कर सकते, बल्कि स्वरोजगार में लगे लोग भी पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ साल भर में एक मुश्त या हर महीने निवेश की सुविधा देता है. इसमें सालाना अधिकतम 1.5 लाख या मासिक अधिकतम 12500 रुपये जमा किया जा सकता है.
25 साल से निवेश की योजना
पीपीएफ योजना के तहत आप हर महीने 12500 रुपए अधिकतम जमा कर सकते हैं. इस तरह से आप सालाना 1.5 लाख रुपए पीपीएफ में जमा कर सकते हैं. 25 साल तक इस निवेश में आप 37.5 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको कुल 1.03 करोड़ रुपए वापस मिलेंगे. इस तरह से आपके 37 लाख 50 हजार काे निवेश पर आपको 65 लाख 58 हजार 15 रुपए ब्याज के मिलेंगे. जो एक करोड़ रुपए से ऊपर की धनराशि हो जाएगी.
15 साल के निवेश की योजना
पीपीएफ में 15 साल के निवेश की भी योजना है. इसमें आप 12,500 रुपए मासिक जमा करते हैं, तो 22 लाख 50 हजार आप 15 साल में निवेश करते हैं. मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1 फीसदी है. इस पूरी रकम पर आपको 18 लाख 15,209 रुपए ब्याज के मिलेंगे. जो 15 साल पूरे होने पर 40 लाख 68,209 रुपए आपको देंगे.
कर छूट और लोन की सुविधा
पीपीएफ में सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर छूट का लाभ मिलता है. यही नहीं, ब्याज और मेच्योरिटी की राशि दोनों पर टैक्स छूट मिलती है. ऐसे में पीपीएफ से आपके बचत भी होगी. यही नहीं, आप पीपीएफ खाते पर लोन लेने की सुविधा भी पा सकते हैं.