top header advertisement
Home - जरा हटके << महिला ने प्‍लेन में दिया बच्‍चे को जन्‍म

महिला ने प्‍लेन में दिया बच्‍चे को जन्‍म



यह दुनिया चमत्कारों से भरी हुई है और कोविड के माहौल के बीच हर छोटी-बड़ी खुशखबरी को लोग अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना सीख गए हैं. हाल ही में इंडिगो की उड़ान भरती फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को खुशियां सेलिब्रेट करने का एक खास बहाना मिल गया. आप भी यह वायरल खबर पढ़कर सबकी खुशियों में शामिल हो जाइए.

फ्लाइट में हुआ बच्चे का जन्म
इंडिगो (Indigo Airlines) की दिल्ली-बेंगलुरु की एक उड़ान (Delhi-Bengaluru Flight) में बुधवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली से बेंगलुरु की उड़ान संख्या 6ई 122 (6E 122) में एक बच्चे का समय पूर्व जन्म हुआ (Pre Mature Delivery). यह उड़ान कल शाम साढ़े सात बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर लैंड हुई थी. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एक विशेष दल वहां पहुंचा और मां व बच्चे को सुरक्षित उतारा गया. मौजूदा जानकारी के अनुसार, फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

एयरपोर्ट पर मनाई गईं खुशियां
वायुसेना के रिटायर्ड कैप्टन क्रिस्टोफर ने बच्चे और महिला के कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. ट्वीट में उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म बुधवार शाम को छह बजकर 10 मिनट पर हुआ था. फ्लाइट शाम को 7.40 बजे पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची थी. एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के स्टाफ ने महिला और बच्चे का जोरदार स्वागत किया था और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

डिलीवरी की प्रक्रिया के दौरान फ्लाइट का संचालन सामान्य था. एयरलाइंस के नियमों के मुताबिक, बच्चे को जिंदगी भर के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Leave a reply