लड़के ने की ऐसी दुल्हन की मांग, लोगों ने कहा-कुंवारे ही रह जाओगें
शादी को लेकर लड़के-लड़कियों के कई अरमान होते हैं. जीवनसाथी को लेकर उनकी कई चाहत होती हैं कि वह खूबसूरत हो, टैलेंटेड हो, वगैरह वगैरह. हमसफर खोजने के लिए विज्ञापनों (Matrimonial advertisement) का सहारा भी लेते हैं. ऐसे ही एक लड़के ने अपनी जीवनसंगिनी खोजने के लिए विज्ञापन दिया है लेकिन उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसी लड़की कहीं नहीं मिलेगी. तुम कुंवारे ही रहोगे.
इस कमाल के विज्ञापन को आईएएस नितिन सांगवान ने ट्विटर पर साझा किया है. जिस पर यूजर्स जमकर टिप्पणियां कर रहे हैं.
दुल्हन को लेकर की है ये 'खास' डिमांड
यह विज्ञापन के एक वकील लड़के की शादी के लिए है. इसमें उसकी तारीफ करने के बाद दुल्हन को लेकर लिखा गया है कि दूल्हे को सुंदर, स्लिम और लंबी दुल्हन चाहिए. इसके अलावा दुल्हन को सोशल मीडिया की लत (Social Media Addiction) नहीं होनी चाहिए.
बस यही पढ़कर लोग इस विज्ञापन पर कमेंट्स करने लगे और यह विज्ञापन वायरल हो गया. एक यूजर ने एक बत्तख की फोटो साझा करते हुए लिखा, 'दूल्हे के लिए मैच मिल गया.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेचारा कुंवारा मरेगा, ऐसी लड़की मिलना आज के जमाने में मुश्किल है.'
इस विज्ञापन के स्नैपशॉट साझा करते हुए आईएएस ने लिखा, 'अब शादी के लिए मिलान करने के मापदंड बदल रहे हैं.'