दिवाली पर सस्ता होगा सोना या बढ़ेंगे भाव
सोना सस्ता हो रहा है. कीमतें 50 हजार रुपए (Gold Price) के आसपास बनी हुई हैं. सितंबर के महीने तक सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 5684 रुपए सस्ता हो चुका है. लेकिन, आने वाले दिनों में सोना और कितना गिरेगा? क्या कीमतों में और कटौती की संभावना है? दिवाली तक 10 ग्राम सोने का भाव (10 Gram Gold price) कितना रहेगा? ऐसे कई सवाल निवेशक और आम आदमी के मन में जरूर होंगे. ऐसे में जानना जरूरी है कि सोने की कीमतें (Gold Price outlook) कहां तक गिर सकती हैं.
कुछ वक्त के लिए है सोने में गिरावट
महामारी की वजह से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. हालांकि, अब बाजारों में स्थिर कारोबार है. धीरे-धीरे शेयर बाजारों में रिकवरी आ रही है. करेंसी मार्केट में भी रिकवरी देखने को मिली है. वहीं, कमोडिटी बाजार भी अच्छा कारोबार है. लेकिन, सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सर्राफा बाजार में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 30 सितंबर तक 5684 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. चांदी भी अपने शिखर से 16034 रुपए सस्ती हो चुकी है.
दिवाली तक जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, अगर आपको लग रहा है सोना सस्ता होगा या पहले वाले स्तर पर आ जाएगा तो अंदाजा गलत हो सकता है. साथ ही अगर शेयर बाजार की चाल के साथ सोने की चाल को देखेंगे तो गलती कर बैठेंगे. सोने का भाव ऊंचाई से गिरकर 50,000 रुपए के दायरे में है, जबकि चांदी 60,000 रुपए के दायरे में है. आने वाले समय में इनमें उतार- चढ़ाव जारी रह सकता है. दिवाली तक सोने की कीमतों कोई बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं. दिवाली पर भी सोना 50000-52000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है.
रुपये की मजबूती से सस्ता हुआ सोना
एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टिमुलस पैकेज से शेयर बाजारों में तेजी जरूर आई है. लेकिन, यह वास्तविक तेजी नहीं है. सोने की कीमतों में जो गिरावट आई है, उसकी वजह है पिछले दो महीनों में रुपए में आई मजबूती है. रुपया अभी 73-74 रुपए प्रति डॉलर की रेंज में है. कोरोना के अटैक से यह 78 रुपए प्रति डॉलर की रेंज तक पहुंच गया था. रुपये में लौटी मजबूती से भी सोने की कीमत कम हुई है. डॉलर में तेजी आएगी तो लॉन्ग टर्म में सोने के दाम और तेजी से बढ़ेंगे. अगले साल तक सोना 60 से 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है.
अचानक आएगी तेजी
7 अगस्त 2020 को सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56254 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. चांदी ने भी इसी दिन 76008 रुपए प्रति किलो का भाव छुआ था. सोने के दाम कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है इसलिए यह सिर्फ कयास ही है कि सोना सस्ता हो सकता है. यह अंदाजा गलत भी साबित हो सकता है. अब पूरी दुनिया लॉकडाउन के बाद फिर से अनलॉक हो रही है और तमाम देश अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल तक डॉलर में मजबूती के साथ सोने के दाम में अचानक से तेजी देखने को मिल सकती है.