इस बैंक ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ी हुई सैलरी के साथ मिलेगा बोनस
देश के तीसरे बड़े निजी बैंक Axis Bank ने Covid-19 महामारी के बावजूद अपने कर्मचारियों की सैलरी में 12 प्रतिशत तक का इजाफा करने का फैसला किया है। इसके अलावा बैंक अपने 76000 कर्मचारियों को बोनस भी प्रदान करेगा।
Covid-19 महामारी के चलते जहां कर्मचारियों को छंटनी और वेतन में कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं, वहीं एक्सिस बैंक के कर्मचारियों की Diwali इस बार समय से पहले मन जाएगी। देश में इस समय करोड़ों लोग नौकरी गंवा चुके हैं या उनके वेतन में कटौती हुई हैं, ऐसे समय में एक्सिस बैंक ने अपने 76000 कर्मचारियों की सैलरी में 4 से 12 प्रतिशत तक इजाफा करने का फैसला किया है। बैंक अपने इन कर्मचारियों को बोनस भी प्रदान करेगा।
एक्सिस बैंक के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो गया है। इससे पहले देश के सबसे बड़े निजी कर्जदाता बैंक HDFC Bank ने अप्रैल में अपने कर्मचारियों को वेतन वृद्धि और बोनस प्रदान किया था। इसके बाद दूसरे बड़े निजी बैंक ICICI Bank ने अपने 100000 में से 80 प्रतिशत कर्मचारियों को जुलाई में वेतन वृद्धि और बोनस प्रदान किया था।
सैलरी में कटौती :
Covid-19 महामारी की वजह से कई निजी बैंकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके चलते कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) ने सालाना 25 लाख से ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारियों की सैलरी में 10 प्रतिशत कटौती का फैसला किया है। इसी प्रकार सीनियर मैनेजमेंट के वेतन में 15 प्रतिशत कटौती की जाएगी।
घट गई थी एक्सिस बैंक की रेटिंग :
रेटिंग एजेंसी S & P Global Ratings ने जून महीने में एक्सिस बैंक की क्रेडिट रेटिंग घटा दी थी। एजेंसी ने कहा था कि Covid-19 महामारी की वजह से बैंक की Asset Quality और Profitability पर असर पड़ेगा।