top header advertisement
Home - व्यापार << LIC में 80 रुपये रोजाना निवेश से मिलेगी 28,000 की पेंशन

LIC में 80 रुपये रोजाना निवेश से मिलेगी 28,000 की पेंशन



नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) लंबी अवधि में निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है. जीवन की सुरक्षा से लेकर रिटायरमेंट तक की प्लानिंग में LIC का बड़ा रोल रहता है. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि LIC की जीवन आनंद पॉलिसी के जरिए कैसे आप रोजाना 80 रुपये का निवेश करके 28000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. 

LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 28 वर्ष होनी चाहिए. यह प्लान 25 साल की अवधि पर रिटर्न ऑफर करता है. बोनस सुविधा, लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से ये LIC की सबसे अच्छी पॉलिसीज में से एक मानी जाती है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं. इसके अलावा निवेशक का रिस्क भी कवर किया जाता है. ये एक एंडोमेंट पॉलिसी है, यानि निवेशक को निवेश और बीमा दोनों का फायदा मिलता है. 

कैसे मिलेगी 28,000 की पेंशन 
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि 80 रुपये रोजाना निवेश करके आप कैसे 28,000 महीने पेंशन पा सकते हैं.

अगर कोई व्यक्ति 35 साल की अवधि के लिए 25 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो, उसे पहले साल 4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ प्रीमियम चुकाना होगा, जो कि 29,555 रुपये बनता है, मतलब रोजाना के हुए 80 रुपये. 

पहले प्रीमियम के बाद ये 80 से घटकर 2.5 परसेंट टैक्स के साथ 79 रुपये हो जाएगा. इस कैलकुलेशन के हिसाब से आपको 35 साल बाद 50,15,000 रुपये मिलेंगे. 61 साल की उम्र में आपकी पेंशन बनेगी 3,48,023 सालाना. पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इस कैलकुलेशन के हिसाब से हर महीने आपकी पेंशन होगी 27,664 रुपये. लाखों लोग LIC में निवेश करते हैं, क्योंकि यहां पर निवेश सुरक्षित माना जाता है क्योंकि ये सरकार द्वारा चलाई जाती है. 

Leave a reply