top header advertisement
Home - व्यापार << 1 October 2020 से बदल गए ये 7 नियम, आप भी जान लें

1 October 2020 से बदल गए ये 7 नियम, आप भी जान लें


अक्टूबर महीना लगते ही आमजन से जुड़े कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने गया है। जो नियम बदलने जा रहे हैं, उनमें कुछ अच्छे तो कुछ परेशानी बढ़ाने वाले हैं। मसलन हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर होने वाले बदलाव आम आदमी के लिए फायदेमंद रहेंगे। वहीं टीवी खरीदना महंगा होने वाला है। जिन लोगों को दूसरे देशों में पैसा भेजने की जरूरत होती है, उनका खर्च बढ़ने वाला है। वहीं 1 अक्टूबर से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कोरोना काल में अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।

1. घर, कार और व्यक्तिगत ऋणों की दरें कम होने के लिए
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए अपने खुदरा और MSME ऋणों को बाहरी ब्याज दर बेंचमार्क से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था। इसका मतलब है कि घर, कार और व्यक्तिगत ऋण की दरें कम हो जाएंगी।

2. आईटी पोर्टल के माध्यम से वाहन के दस्तावेजों का रखरखाव, ई-चालान
1 अक्टूबर से ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान सहित वाहनों के दस्तावेजों का रखरखाव सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा अयोग्य या निरस्त ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण पोर्टल में सिलसिलेवार दर्ज किया जाएगा और इस तरह के रिकॉर्ड को नियमित अपडेट किया जाएगा।सरकार का मानना है कि आईटी सेवाओं और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के उपयोग से यातायात नियमों का बेहतर तरीके से पालन होगा और ड्राइवरों को उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी। अब वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। वे इसे DigiLocker या m-parivahan में सेव करके रख सकेंगे।

3. सरसों तेल में किसी अन्य खाद्य तेल के मिश्रण पर रोक
खाद्य नियामक फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने निर्देश जारी करते हुए देश में सरसों तेल के साथ किसी भी खाद्य तेल के मिश्रण पर रोक लगा दी है। यह पाबंदी एक अक्टूबर से प्रभाव में आ जाएगी। इस संबंध में एफएसएसएआई ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को पत्र लिखा है। इसमें मौजूदा लाइसेंस में नए नियम के मुताबिक परिवर्तन करने की बात कही गई है।

फिलहाल भारत में तेल उत्पादकर्ताओं को दो खाद्य तेलों के मिश्रण की अनुमति है, बशर्ते किसी एक की मात्रा 20 प्रतिशत से कम न हो। एफएसएसएआइ ने बताया कि यह कदम केंद्र सरकार के निर्देश के तहत उठाया गया है। इससे शुद्ध सरसों तेल का उत्पादन और शुद्ध खाद्य तेल का लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित हो पाएगा। एफएसएसएआइ ने आगे कहा कि मौजूदा स्टॉक बेचने को लेकर खाद्य तेल उत्पादनकर्ता व प्रोसेसर स्वतंत्र हैं।

4. देश से बाहर भेजा 7 लाख रुपए से ज्यादा तो लगेगा टीसीएस
1 अक्टूबर से देश में आयकर का एक अहम नियम बदलने जा रहा है। इसके अनुसार, अब देश से बाहर पैसा भेजने पर भी TCS यानी Tax Collected at Source कटेगा। इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 206C (1G) के तहत TCS का दायरा बढ़ाते हुए इसे लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) पर भी लागू करने का फैसला किया है। यानी ट्रैवल, शैक्षणिक आदि खर्च के साथ ही विदेश में किए गए निवेश पर अब यह टैक्स लगेगा। अब 7 लाख रुपए या इससे ज्यादा के रेमिटेंस पर TCS कटेगा।

5. सीमा शुल्क बढ़ा, महंगा होगा टीवी खरीदना
1 अक्टूबर से टीवी खरीदना भी महंगा हो जाएगा। दरअसल, सरकार ने टीवी के विनिर्माण में उपयोग होने वाले ओपन सेल के आयात पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने एक साल की छूट दी थी, जो 30 सितंबर को खत्म हो जाएगी। सरकार का मानना है कि भारत में विनिर्माण हमेशा के लिये आयात के दम पर जारी नहीं रह सकता। टीवी निर्माताओं का कहना है कि इससे 32 इंच के टीवी का दाम 600 रुपए और 42 इंच का दाम 1,200 से 1,500 रुपए बढ़ जाएगा।

6. Facebook लगा सकता है News Content शेयरिंग पर रोक
1 अक्टूबर से Facebook और इंस्टाग्राम पर समाचार की शेयरिंग पर रोक लग सकती है। खुद फेसबुक ने ऐसा फैसला किया है। आगामी एक अक्टूबर से फेसबुक व इंस्टाग्राम के लिए नई सेवा शर्त लागू हो रही है। फेसबुक की तरफ से नई सेवा शर्त जारी कर दी गई है। नई सेवा शर्तों के तहत फेसबुक किसी भी प्रकाशक या किसी भी व्यक्ति को स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय न्यूज को फेसबुक या इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर शेयर करने से रोक सकता है। फेसबुक की नई सेवा-शर्त दुनिया के सभी देशों के लिए लागू होगी। अमूमन खबर से जुड़े कंटेंट को फेसबुक अपने प्लेटफाम से नहीं हटाता है। 

7. रेडियो पर 1 अक्टूबर से शुरू होगी क्लास
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने प्रदेश की चार बड़ी यूनिवर्सिटी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय के कुल सचिवों सहित मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के सचिव व उच्च शिक्षा उत्कृष्ट संस्था भोपाल के निदेशक को हाल ही में पत्र जारी करते हुए साफ कह दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अंतर्गत स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रमों की ऑनलाइन कक्षाएं 1 अक्टूबर से शुरू की जाए। सत्र 2020-21 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन आकाशवाणी के माध्यम से व्याख्यान का प्रसारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर ऑडियो-वीडियो व्याख्यान अपलोड किए जाएंगे।

Leave a reply