top header advertisement
Home - जरा हटके << ड्रैगन की तरह दिखता है ये शख्‍स

ड्रैगन की तरह दिखता है ये शख्‍स


शौक किसी को किसी भी चीज की हो सकती है और उसे पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों, करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। चाहे शौक कितना भी अजीब क्यों ना हो। ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए। 

टायमैट लीजन मेडुसा नाम के शख्स ने कॉस्मेटिक सर्जरी और बॉडी मॉडिफिकेशन पर 61 हजार पाउंड खर्च कर दिए। टायमैट ने अपने सारे पैसे कैस्ट्रेशन, कान हटाने और जीभ को बीच से कटवाने के लिए पैसे खर्च किए, जिससे वो एक ड्रैगन की तरह दिख सकें। बता दें कि बॉडी मॉडिफिकेशन का काम अभी भी जारी है। इसके पीछे उनका मकसद यह है कि जिन लोगों ने बॉडी मॉडिफिकेशन करा रखा है उनके प्रति सकारात्मक भाव दिखा सकें। 

टायमैट का कहना है कि ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जो लोग साई-फाई फिल्मों में दिखने वालों की तरह बॉडी मॉडिफिकेशन करवाते हैं वो लूजर और मंदबुद्धि वाले हैं। पहले मैं एक आम आदमी की तरह देश के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक बैंकिंग वाइस प्रेसिडेंट था। टायमैट ने आगे कहा कि मैं लोगों को बस यह बताना चाहता हूं कि मॉडिफायड लोग भी बुद्धिमान, दयालु, प्यार करने वाले लोग होते हैं। सिर्फ इसलिए कि मेरे कान निकाले गए हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि मेरे पास दिमाग नहीं है। 

टायमैट ने बताया कि जब वह पांच साल के थे तो उनके सौतेले पिता ने शारीरिक और मौखिक रूप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। और उनके माता-पिता ने रात के वक्त दक्षिणी टेक्सास के घने जंगलों में छोड़ दिया। जहां खतरनाक रैटलस्नेक रहते हैं। और जब उनके माता-पिता ने कार के बाहर फेंक दिया तो उन्होंने एक विषैले रैटलर को अपना माता-पिता माना। 

Leave a reply