top header advertisement
Home - जरा हटके << कुत्‍ते ने इस तरह बचाई मछलियों की जान

कुत्‍ते ने इस तरह बचाई मछलियों की जान



कई बार हम इंसान जितनी संवेदनशीलता नहीं दिखा पाते हैं, उतनी जानवर दिखा जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. इस वीडियो में एक कुत्ते को मछली का धुर विरोधी होने के बावजूद भी उसकी जान बचाते हुए देखा जा सकता है.

मछली और कुत्ते का वीडियो
यह वायरल वीडियो (Viral Video) वन्य विभाग में अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. यह वीडियो बेहद प्रेरणादायक है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक कुत्ता (Dog Video) अपने मालिक के साथ है. ऐसा लग रहा है कि शायद डॉगी के मालिक को मछली (Fish) पालने का शौक है. इसके लिए वह कई मछलियां लेकर आया है, जिनको एक टब में रखा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मछली बिना पानी के अंतिम सांसें गिन रही हैं.

https://twitter.com/backt0nature/status/1309992143960727552

कुत्ते ने पेश की मानवता की मिसाल
कुत्ते की नजर जब मछिलयों पर पड़ती है तो उसके मन में दया की भावना जाग उठती है. मछलियां बेसुध पड़ी रहती हैं और वह उन्हें एक-एक कर मुंह में भरकर पानी से भरे टब में डालता जाता है. कुत्ता जैसे ही पहली मछली को पानी में डालता है तो वह इठलाना शुरू कर देती है. यह देख वह राहत की सांस लेता है और उसके अंदर बाकी मछलियों को बचाने की हिम्मत भी आ जाती है.

इस वीडियो को 9 हजार से अधिक लोग लाइक और लगभग 2 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं.

Leave a reply