पहली बार दिखाा नीले रंग का दुर्लभ सॉंप
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गहरे नीले रंग के सांप का खूबसूरत वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लाल गुलाब पर नीले रंग का बेहद ही दुर्लभ सांप लपेटे हुए दिख रहा है। दरअसल पूरी दुनियाभर में ऐसा सांप संभवत: पहली बार देखा गया है। इसलिए इस दुर्लभ सांप को देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में ये सांप गुलाब की पंकुड़ी पर चिपका हुआ है और इसका आकार में भी बहुत छोटा है लेकिन इसकी खूबसूरती देखने लायक है।
रहस्यों से भरी पड़ी है पूरी दुनिया
गौरतलब है कि हमारी धरती कई रहस्यों से भरी पड़ी हुई है और आज भी कई ऐसे दुर्लभ जीव जंतु है, जो इंसान की पहुंच से बहुत दूर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ब्लू पिट वाइपर को भी दुनिया में अब तक नहीं देखा गया है। गहरे नीले रंग का सांप दुनिया ने पहली बार देखा है। गौरतलब है कि इससे पहले पीले, हरे और अन्य रंगों के सांप तो देखे जा चुके हैं, लेकिन नीले रंग का सांप अभी तक देखने को नहीं मिला है।
ब्लू पिट वाइपर
ट्विटर अकाउंट पर ‘लाइफ ऑन अर्थ’ ने इस ब्लू पिट वाइपर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अविश्वसनीय रुप से सुंदर ब्लू पिट वाइपर, वैसे ये सांप देखने में जितमा सुंदर है उतना ही खतरनाक भी है और साथ ही जानलेवा भी है। ब्लू पिट वाइपर दरअसल एक घातक सांप होता है, जो इंसान को काटने पर घातक परिणाम दे सकता है। फिलहाल सांप और गुलाब के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लोग अचंभित होकर इसे खूब वायरल भी कर रहे हैं।