top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रत्येक ग्रीन हॉस्पिटल में 4 से 5 बेड का आइसोलेशन स्थापित करने के निर्देश

प्रत्येक ग्रीन हॉस्पिटल में 4 से 5 बेड का आइसोलेशन स्थापित करने के निर्देश


 

उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने निजी चिकित्सालयों में फ्लू ओपीडी का पूर्ण रूप से संचालन नहीं किये जाने पर निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक ग्रीन हॉस्पिटल में चार से पांच बेड का आइसोलेशन इमरर्जेंसी केस के लिये पृथक से स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश के साथ कहा गया है कि यदि कोविड-19 संदिग्ध मरीज भर्ती होता है तो उसको इमरर्जेंसी सेवाएं देकर स्टेबल किया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि वहां का रास्ता एवं स्टाफ पृथक हो, ताकि मिश्रण न हो एवं स्टाफ को आवश्यक सुरक्षा किट प्रदान की जाये।
    अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में मरीजों को बिना स्टेबल किये हुए रेड हॉस्पिटल में न भेजने के निर्देश दिये गये हैं। यह भी कहा गया है कि रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक मरीज को अतिआवश्यक होने पर ही रैफर किया जाये। रैफर करने के पूर्व रैफरल समिति से लिखित अनुमति प्राप्त की जाये।

Leave a reply