top header advertisement
Home - उज्जैन << कोरोना वायरस महामारी में जिले के लैब टेक्निशियन निरंतर कार्यरत

कोरोना वायरस महामारी में जिले के लैब टेक्निशियन निरंतर कार्यरत


 

उज्जैन | कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहाँ जिला प्रशासन और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय है और निरंतर इस महामारी की रोकथाम के कार्य में लगा हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्निशियन श्री प्रमोद सूर्यवंशी, श्री मनीष धवन, श्रीमती आशा साल्वी, श्री राजेश सिसोदिया, श्री रजनीश कोरी, श्री गणेश त्रिवेदी, श्री अखिलेश परमार, श्री राहुल वर्मा, कुमारी प्रमिला मसीह, कुमारी अर्चना चौहान, श्रीमती अर्चना बनवार, श्रीमती दीपाली सोनी, श्रीमती स्मिता नेलसन, श्री संजय योगी, श्री सुधीर सीरिया, श्रीमती सुनिता बौरासी, श्रीमती रिता देशमुख और श्रीमती सुनिता डांडले निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।
   ये कर्मचारी विगत दो माह से फोन पर सूचना आते ही संदिग्ध मरीजों के प्रकरणों का कोरोना वायरस टेस्ट लेने हेतु उपस्थित हो जाते हैं। ये समर्पित कर्मचारी कोविड-19 के प्रति बेहद गंभीर और संवेदनशिलता से कार्य कर रहें हैं। तथा 24 घंटे सेवाओं के लिए उपलब्ध रहतें हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में जब कोरोना वायरस की आशंका मात्र से ही लोग अपनों से मुंह मोड लेते हैं या संक्रमण के डर से उनसे दूर हो जाते हैं ये कर्मचारी सूचना पर तत्काल उपस्थित होकर संदिग्ध के मुंह और नाक स्वाब सैम्पल कलेक्ट करते हैं।
  सभी मेडिकल लैब टेक्निशियन द्वारा उज्जैन के लगभग 23 संवेदनशील स्थानों से कोरोना वायरस के सैम्पल लिये गये हैं। जिनमें से मुख्य रूप से जाँसापूरा, केडीगेट, तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, बेगमबाग, भार्गव मार्ग, कोट मोहल्ला, अंबर कॉलोनी और बड़नगर तहसील आदि में सैम्पल एकत्रित किये गये हैं। जिसमें से कई प्रकरण कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गये हैं। ये लोग संपूर्ण भाव से तनमय होकर अपना कार्य निरंतर कर रहें हैं।
 

Leave a reply