रावण के पुतलों पर दिखेगा महंगाई का असर
रावण जिद पर अड़ा, इस बार जलकर नहीं डूबकर मरूंगा
उज्जैन। प्याज के भाव और सब्जियों की महंगाई का असर इस बार रावण के पुतलों पर भी दिखाई देगा, जहां रावण धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में दीपावली और दशहरा मनने से खुश है वहीं वह जिद पर अड़ा है कि इस बार जलकर नहीं डूबकर मरूंगा।
रावण के पुतलों को लेकर बच्चों में उमंग और उत्साह को देखते हुए नई सड़क स्थित अवि वेलफेयर शैक्षणिक संस्थान द्वारा बनाए गए रावण के पुतलों पर यातायात के नियमों से भी आमजन को परिचित कराएगा, गाड़ी धीरे चलाओ, हेलमेट पहनों, सुरक्षित घर पहुंचो जैसे संदेश देगा। संस्थापक सुखविंदरसिंह खनूजा के अनुसार प्रत्येक रावण के साथ एक किलो प्याज भी प्रदान की जाएगी। खनूजा ने दीपक माली के साथ मिलकर पिछले वर्ष 251 रावण निर्मित किये थे वहीं इस वर्ष 351 रावण बनाए जा रहे हैं। इन रावण के पुतलों को लहसुन, पालक, प्याज, भिंडी जैसी मंहगी सब्जियों के हार पहनकर विदा करेंगे।