गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल
उज्जैन में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को दशहरा मैदान में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई। स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस जवानों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया।मुख्य समारोह 26 जनवरी को दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। जहां जिले के प्रभारी एवं कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। वे मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ेंगे।