हिन्दू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे की जयंती उत्साहपूर्वक मनी
उज्जैन- श्री बालासाहेब ठाकरे हिन्दुत्व के प्रथम पैरोकार थे जिन्होंने दशकों पूर्व ही हिन्दुत्व की परिभाषा गढ़कर शिवसेना के नाम से सनातन की रक्षा हेतु देश भर में सनातनियों को एकत्रित किया। राष्ट्र प्रथम का उनका सिद्धांत आज भी हमारे लिये प्रासंगिक है। ऐसे आदरणीय व्यक्तित्व को हमारा नमन है। शिवसेना (शिंदे) के पितृपुरूष, हिन्दू हृदय सम्राट श्रद्धेय श्री बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर विगत दिवस टॉवर चौक, उज्जैन पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निगम सभापति श्रीमती कलावतीबेन यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति ने की। विशेष अतिथि शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़, महापौर मुकेश टटवाल, समाजसेवी रवि सोलंकी, पं.दिलीप उपाध्या य चमु गुरू थे। जिला प्रमुख सुरेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री द्वारा 17 नगरों में शराबबंदी की घोषणा हेतु मुख्यमंत्रीजी की बड़ी बहन श्रीमती कलावतीबेन यादव का शाल, श्रीफल ओढ़ाकर, छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र भेंट कर व पुष्पमाला से सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत राजेश पटेल, जयेश माथुर, धर्मेन्द्र अमोलिया, रवि गेहलोत, अनिल हिरवे, डीएस चौहान, रवि मालवीय, साहिल गुर्जर आदि ने किया। कार्यक्रम को अन्य अतिथिगणों ने भी संबोधित कर बालसाहेब को नमन किया। पश्चात केक काटकर बालासाहेब का जन्मदिवस मनाया गया।