top header advertisement
Home - उज्जैन << शादी को तमाशा मत बनाओ’, नाटक का मंचन आज

शादी को तमाशा मत बनाओ’, नाटक का मंचन आज



उज्जैन। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज होटल मित्तल एवेन्यु के मुक्ताकाश मंच पर रात 9 बजे से नाटक ‘कहानी संस्कारों की’ का मंचन किया जाएगा।
नाटक की सूत्रधार और साथिया ग्रुप की तृप्ति मित्तल ने बताया कि समाज में बढ़ते विवाह संबंध विच्छेद के मूल कारणों और विच्छेद विवाह संबंधों को कैसे रोका जाए इसी थीम पर आधारित नाटक में कविता गर्ग, संध्या अग्रवाल, पूजा मोदी, श्रध्दा गर्ग, भारती गोयल, निकीता, दर्शना, सलोनी मित्तल आदि पात्र सुप्रसिध्द निर्देशक जगरूप सर के निर्देशन में प्रस्तुति देंगे। साथिया ग्रुप गत 8 वर्षों से लगातार सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुति देती आ रही है। जिसे बहुत सराहा जाता है, आज 27 सितंबर को होने वाले मंचन में भी बताया जाएगा कि किस तरह शादी में फिजूलखची कर शादी को तमाशा बनाया जा रहा है और किस तरह इस तमाशे का द एंड, विवाह विच्छेद से होता है, जिससे युवक और युवती दोनों का जीवन बर्बाद हो रहा है।

Leave a reply