top header advertisement
Home - उज्जैन << सुबह फिल्म देखी, दोपहर में लगा अग्रवंशीय मेला

सुबह फिल्म देखी, दोपहर में लगा अग्रवंशीय मेला



उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरूवार को मेट्रो सिनेमागृह में समाजजनों को निःशुल्क फिल्म दिखाई गई। साथ ही अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब द्वारा अग्रवंशीय मेले का आयोजन किया गया। 
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष अर्पित गोयल के अनुसार फिल्म साहो के प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सिंघल, विजय अग्रवाल, रामबाबू गोयल, महेश अग्रवाल, अशोक सिंघल, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग उपस्थित रहे। वहीं अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब द्वारा अग्रवंशीय मेले का आयोजन अग्रवाल भवन मोदी की गली में किया गया जिसमें बचपन से पचपन तक, रस्सी कूद, अष्ट चंग, सितोलिया, राजा, मंत्री, चोर सिपाही, मोसम पाक, घोड़ा बादाम छाई जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही कॉस्मेटिक पैकंग, अग्रवाल गॉट टेलेंट शो, मारवाड़ी फैशन शो के आयोजन हुए साथ ही फूड झोन, शॉपिंग झोन दिवाली स्पेशल आइटम करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए लगाए गए। इस दौरान मनीषा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मोना अग्रवाल, तनुजा गोयल, पलक बंसल, अंकुर गर्ग, हर्ष अग्रवाल, मयंक गर्ग, नयन अग्रवाल, अभिषेक बंसल आदि मौजूद रहे।  
आज चित्रकला, नारियल सजाओ प्रतियोगिता
आज अग्रसेन जयंती महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता, फ्री हैंड रांगोली, ब्रेड के फायरलेस व्यंजन, नारियल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

Leave a reply