top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल हृदय योजना से बालिका मानकुंवर की जिन्दगी हुई आसान

बाल हृदय योजना से बालिका मानकुंवर की जिन्दगी हुई आसान


 

उज्जैन | महिदपुर तहसील के ग्राम झांगरी की 13 वर्षीय बालिका मानकुंवर हृदय रोग से पीड़ित थी। वह बार-बार बीमार हो जाती थी तथा खेलते-खेलते गिर जाया करती थी। माता-पिता को इसकी चिन्ता हुई, उन्होंने आसपास के अस्पताल में दिखाया, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा था। कई निजी अस्पतालों ने तो उसका इलाज करने से ही मना कर दिया था। मानकुंवर के पिता रमेशचन्द्र ने अन्तत: हारकर जिला अस्पताल में जांच करवाने के लिये आये। चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि बच्ची को हृदय के वॉल की समस्या है और उसकी सर्जरी करना पड़ेगी।
    आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण माता-पिता निराश हो गये। चिकित्सकों की सलाह पर वे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कॉर्डिनेटर से मिले और मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के बारे में उन्हें जानकारी प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से मानकुंवर का नि:शुल्क उपचार नारायण मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अहमदाबाद में 22 मई को करवाया गया। हृदय का वॉल ठीक होने के बाद बच्ची एकदम स्वस्थ है एवं खुशहाल जिन्दगी जी रही है। हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिये मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना निश्चित रूप से वरदान सिद्ध हो रही है। उल्लेखनीय है कि डेढ़ से दो लाख रुपये का तक का व्यय हृदय वॉल्व की सर्जरी पर आता है। इस योजना के तहत यह इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। जिले के हृदय के वॉल से पीड़ित बच्चों के माता-पिता जिला चिकित्सालय में सम्पर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave a reply