संभागायुक्त एवं आईजी ने त्रिवेणी घाट, रामघाट एवं सिद्धवट का दौरा किया
शनिश्चरी एवं सर्वपितृ अमावस्या पर नहान के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया
उज्जैन | संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने आज आगामी 28 सितम्बर को आने वाले स्नान पर्व शनिश्चरी अमावस्या एवं सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिये त्रिवेणी घाट, रामघाट एवं सिद्धवट का दौरा किया। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिये फव्वारे लगाने एवं घाट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, एडीएम श्री आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी, श्री कनेश, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त, आईजी एवं अन्य अधिकारी सबसे पहले त्रिवेणी घाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्नान के लिये घाट पर महिलाओं के लिये की जा रही पृथक से व्यवस्था एवं पुरूषों के लिये गार्डन में फव्वारे लगाये जाने के स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि स्नान स्थल पर किसी तरह की फिसलन न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने स्नान के दौरान स्नान घाट के आसपास होमगार्ड के तैराकों की तैनाती, लाईफ जैकेट्स की व्यवस्था एवं मोटरबोट लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद उन्होंने नवग्रह मन्दिर जाकर प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्था तथा बैरिकेटिंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त शनि मन्दिर में जाकर दर्शन किये।
अधिकारियों का दल इसके बाद रामघाट पर पहुंचा तथा वहां की स्थिति का जायजा लिया। रामघाट पर कीचड़ एवं बाढ़ के पानी की स्थिति को देखते हुए निर्देश दिये गये कि यदि ऐसी ही स्थिति निरन्तर बनी रहती है तो श्रद्धालुओं के स्नान के लिये रामानुज कोट के पास फव्वारे लगाकर स्नान की व्यवस्था की जाये। संभागायुक्त एवं आईजी रामघाट के बाद सिद्धवट पहुंचे। यहां पर चौदस को दूध चढ़ाने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। अधिकारियों से चर्चा कर पं.राजेश त्रिवेदी ने यहां की विभिन्न समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। आईजी ने शुक्रवार एवं शनिवार दोनों दिन यहां पर पूजन एवं स्नान के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है। संभागायुक्त एवं आईजी तथा अन्य अधिकारियों ने घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक साफ-सफाई के लिये नगर निगम को निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरान्त अधिकारियों ने सिद्धवट मन्दिर में जाकर दर्शन किये।