top header advertisement
Home - उज्जैन << दूध के भाव में बिक्री अनुचित

दूध के भाव में बिक्री अनुचित



कलेक्टर से मांग-दूध विक्रेताओं की बैठक बुलाकर जनहित में दूध के भाव घटाने हेतु आदेशित करें
उज्जैन। दूध विक्रेताओं द्वारा भाव में की गई बढ़ोत्तरी अनुचित है, अभी कुछ समय पहले ही दूध के भाव बढ़ाए जा चुके हैं। इस बार वर्षा भी प्रचुर मात्रा में हुई है जिसके कारण पशु चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इसलिए दूध के भाव को बढ़ाने का कोई औचित्य प्रतीत नहीं होता। 
उक्त बात पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. विमलकुमार गर्ग ने कलेक्टर शशांक मिश्र से कही। डॉ. गर्ग ने कलेक्टर मिश्र को पौधा भेंट किया तथा दूध के भाव में वृध्दि करने के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। डॉ. गर्ग ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि दूध विक्रेताओं की बैठक बुलाकर जनहित में दूध के भाव घटाने के लिए आदेशित करें। 

Leave a reply