top header advertisement
Home - उज्जैन << 150 छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान, फैंसी ड्रेस में सजकर आए बच्चे

150 छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान, फैंसी ड्रेस में सजकर आए बच्चे



किसी ने मंच पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश तो कोई खाटू श्याम बनकर दर्शन देने आया
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत बुधवार रात श्री अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 150 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें किसी ने मंच पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया तो कोई खाटू श्याम बनकर आया।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अर्पित गोयल के अनुसार पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सीएसपी हेमलता अग्रवाल, हृदय रोग चिकित्सक डॉ. विजय गर्ग थे। अध्यक्षता श्री अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन ने की। सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करने वाले बच्चों को सम्मान करना बड़ा काम है, जब मैं स्टूडेंट थी तब यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए लालायित रहती थी, पीएससी क्लीयर किया तो समाज ने मेरा सम्मान किया था। पढ़ने वाले बच्चों का सपना होता है समाज के वरिष्ठों से सम्मान पाने का। बच्चों को आगे बढ़ाने का अच्छा मंच है। पेरेट्स को चाहिये कि बच्चों को फ्री हैंड रखें, बच्चों पर दबाव न डाले कि वे वह करे जो आप चाहें, उनकी रूचि के हिसाब से उनके सपने चुनने दें, मेरे पेरेंट्स ने साथ दिया तो मैं आज इस मुकाम पर हूं। मेरे लिए यह बड़ी बात है जिस अवार्ड को लेने के लिए मैं लालायित रहती थी वह बच्चों को देने के लिए मुझे बुलाया गया है। डॉ. विजय अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि आपको सफल होना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। आपने कहा कि फास्ट फूड, जंक फूड को त्यागना होगा, स्वस्थ रहे, व्यायाम करें, फल खाए, नशा न करें, झूठ न बोले। सम्मान समारोह के संयोजक दीपक मित्तल, महेन्द्र गर्ग, मधुरी चौधरी तथा सहसंयोजक प्रकाश गर्ग, वैभव बंसल, तनय अग्रवाल थे। इस मौके पर 2 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक आनंद गर्ग, पर्व बंसल, गौरव अग्रवाल, सागर अग्रवाल, प्रखर गोयल रहे।  

Leave a reply