मंच पर छाये गांव की छोरी, शहर का छोरा
उज्जैन। अग्रसेन जयंत महोत्सव अंतर्गत बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में कैरम प्रतियोगिता, गांव की छोरी शहर का छोरा, टिक टॉक एक्ट, सगाई में रखने के लिए पर्स की पेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष अर्पित गोयल के अनुसार कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रशान्त अग्रवाल तथा दूसरे पर यश अग्रवाल रहे। वहीं गांव की छोरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बबिता अग्रवाल-सन्ध्या अग्रवाल की जोड़ी तथा दूसरे स्थान पर निहारिका गर्ग, प्रज्ञा गोयल की जोड़ी रही। वहीं आराध्या क्लब द्वारा टिक टोक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष भगवानदास एरन, ट्रस्टी मधुर गर्ग, अंकुर गर्ग, हर्ष अग्रवाल, मयंक गर्ग, नयन अग्रवाल, अभिषेक बंसल, सुदर्शन गोयल, केतन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।