मौलाना मौज की दरगाह पर चादर चढ़ाकर मांगी अमन चैन की दुआ
उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने विगत दिनों मौलाना मौज दरगाह पर चादर चढ़ाई तथा देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
इस मौके पर मौलाना मौज दरगाह के गादी नशीन हाजी नूर फलक भय्यू भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और उनकी पत्नी अमृतासिंह का साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान, पूर्व पार्षद शाकिर खालवाले, सैयद मकसूद अली एडवोकेट, पूर्व शहर अध्यक्ष अंनतनारायण मीणा, शमीम खान एडवोकेट, भुरू भाई मुजावर, सैयद मोहसिन अली, यश पटेल, हाजी रफीक यार खां, गबु बाबा, अशफाक सर, मंजूर कुरैशी आदि मौजूद रहे।