दस्तक न्यूज के पाठक है जागरूक, ‘आपका वोट‘ में की अनेक सही भविष्यवाणी
संदीप कुलश्रेष्ठ
उज्जैन का पहला न्यूज पोर्टल दस्तक न्यूज डाॅट काॅम लगातार एक दशक से निरंतर प्रगति के पद पर अग्रसर है।6 मार्च 2009 से आरंभ इस न्यूज पोर्टल की लोकप्रियता के आलम यह है कि आज इसकी यूजर्स संख्या 3,71,99,750 हो गई है। जितना यह न्यूज पोर्टल लोकप्रिय है, उतने ही इसके पाठक जागरूक भी है। दस्तक न्यूज पोर्टल में कुल 107 कैटेगरी है। विभिन्न विषयों का प्रतिनिधित्व कर रही इन कैटेगरियों में से एक कैटेगरी है ‘आपका वोट‘। इस कैटेगरी में ज्वलंत विषयों को लेते हंै। और पाठकांे से उनका मत आमंत्रित करते हैं। पाठकों के मत से अनेक बार सही भविष्यवाणी भी सिद्ध हुई है। आज हम इसी पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
अभी तक 62 विषय किये गए शामिल-
7 अप्रैल 2012 से ‘आपका वोट‘ कैटेगरी शुरू की गई है। अभी तक इसमें कुल 62 विषयों को शामिल किया गया है। शुरूआत में हम केवल पिछले तीन सालों मे लिए गए विषयों को लेते हंै। इस कैटेगरी में जो विषय लेते है, उस विषय के बारे में पाठको से हाँ, नहीं , पता नहीं में वोट लिया जाता है। पाठक अपनी रूचि और पसंद के अनुसार इसमें अपना मत देते हंै।
किसानों की ऋण माफी को दिया समर्थन-
दिनांक 14 जून 2017 कोविषय लिया गया था -‘किसानों ने बैंकों से ऋण ले रखा था, किन्तु अब वे उसे चुका नहीं पा रहे हैं। क्या किसानों के बैंक ऋण सरकार को माफ करना चाहिए ?‘ इस कैटेगरी में पाठकों ने 75 प्रतिशत मत दिया था हाँ में और 25 प्रतिशत मत नहीं में दिया था। उल्लेखनीय है कि 2017 के अंत में दिसम्बर माह में मध्यप्रदेश में आई कांग्रेस की सरकार ने अपनी सरकार के पहले दिन ही पहला निर्णय किसानों की ऋण माफी को लेकर लिया था। इससे यह सिद्ध होता है कि पाठक जो निर्णय ले रहे है, वह वास्तविक रूप से सत्यता के अत्यधिक निकट है।
कशमकश में थे पाठक भी-
इसी प्रकार 29 अक्टूबर 2018 में ‘आपका वोट‘ कैटेगरी में ‘मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हंै। क्या भाजपा की सरकार वापस आयेगी ?‘ विषय लिया गया था। इस विषय में पाठकों की कशमकश देखी गई। इस कैटेगरी की नियमित समीक्षा में यह पाया गया कि कभी तो पाठक भाजपा की सरकार वापस आयेगी के पक्ष में मत देते नजर आए, तो कभी भाजपा की सरकार नहीं बनने के पक्ष में दिखाई दिये। अर्थात् पाठक इस विषय पर निर्णय लेने के लिए असमंजस में दिखाई दिए। और यह सबको पता है कि मध्यप्रदेश में स्पष्ट बहुमत मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा में से किसी को नहीें दिया। किन्तु, सबसे अधिक संख्या में कांग्रेस के विधायक आने के कारण उन्होंने निर्दलीय और अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाई। यहाँ भी पाठक का अनुमान सही निकला।
दो तिहाई वोट मिले भाजपा को-
इसी प्रकार 1 जनवरी 2019 को इस कैटेगरी ‘आपका वोट‘ में विषय लिया गया था-‘देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हंै। क्या केन्द्र में भाजपा की सरकार फिर से आयेगी ?‘ आश्चर्यजनक रूप से इस विषय पर पाठकांे ने 75 प्रतिशत मत देकर केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार आने के लिए मोहर लगाई थी। और वास्तव में यही हुआ। केन्द्र में भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से फिर से आई। एक बार फिर दस्तक न्यूज के जागरूक पाठकांे ने अपने वोट से सही भविष्यवाणी कर दी थी।
धारा 370 हटाने के पक्ष में दिया समर्थन-
6 जून 2019 को ‘आपका वोट‘ कैटेगरी में ‘जम्मू और कश्मीर राज्य से क्या धारा 370 और 35 ए हटनी चाहिए ?‘ यह ज्वलंत विषय लिया गया था। पाठकों ने इस विषय पर शुरू से ही जम्म्ूा कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने के बारे में समर्थन देना जारी रखा और 80 प्रतिशत मतदाताओं ने इसके समर्थन में अपना मत दिया।और 5 अगस्त 2019 के ऐतिहासिक दिन को केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से 70 साल से लागू धारा 370 और 35 ए को हटा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। यहाँ एक बार फिर हमारे पाठकों की राय और मत सही साबित हुआ। पाठकों को ज्वलंत विषयों पर अपनी सही राय और भविष्यवाणी करने पर सलाम !