top header advertisement
Home - जरा हटके << बाढ़ में घर की छत पर चढ़ विशालकाय मगरमच्‍छ ने बचाई अपनी जान

बाढ़ में घर की छत पर चढ़ विशालकाय मगरमच्‍छ ने बचाई अपनी जान



बेंगलुरुः कर्नाटक में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य के कई जिले पानी से लबालब है. बाढ़ की मार इंसानों पर ही नहीं नदियों में रहने वाले जीवों पर भी पड़ी है. राज्य के बेगलाम में बाढ़ का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां एक विशालकाय मगरमच्छ को अपनी जान बचाने के लिए एक घर की शरण लेनी पड़ी. वैसे तो यह घर पानी में डूबा हुआ था लेकिन बेचारे मगरमच्छ को जान बचानी थी तो घर की छप पर जा बैठा.

कर्नाटक के बेलगाम से सामने आए एक वीडियो में बाढ़ प्रभावित रेबाग तालुका में एक विशालकाय मगरमच्छ अपनी जान बचाने के लिए घर की छप जा बैठा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह मगरमच्छ अपनी जान बचाने के लिए एक घर की छप बैठा हुआ. इस बीच सीमेंट टिन शेड की इस छत पर टीवी की डिश भी लगी हुई है. छत चारों तरफ से पानी से घिरी हुई है. वीडियो में देख सकते हैं कि इलाके के सारे घर पानी में डूब चुके हैं. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखा दे रहा है.

ये 11 अगस्त (रविवार) का बताया जा रहा है, वीडियो किसी ने दूर से बनाया है जिसमें जूम करके दिखाया गया है कि यह मगरमच्छ कितना बड़ा है. वीडियो बनाने वाले कन्नड़ भाषा में बोलते हुए कह रहे है, 'पास की छत पर एक मगरमच्छ है यह पहली बार नहीं है, ऐसा हमने पहले भी देखा है.'

Leave a reply