top header advertisement
Home - जरा हटके << धारा 370 हटने की खुशी में युवती ने बनवाया पीएम मोदी का टैटू

धारा 370 हटने की खुशी में युवती ने बनवाया पीएम मोदी का टैटू



रांची. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने की खुशी में झारखंड की युवती ने अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टैटू बनवाया है। 21 साल की युवती रांची में रहती है। उसकी नाम रिधी शर्मा है। रिधी ने कहा- ‘मैं शुरुआत से ही पीएम की प्रशंसक रही हूं। वे काफी मेहनत करते हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और तीन-तलाक को अपराध बनाना एक साहसिक फैसला है।"

रिधी ने बताया कि सभी लोगों का जश्न मनाने का अपना तरीका होता है। मैं अपनी पीठ पर पीएम की तस्वीर बनाकर जश्न मना रही हूं। रांची के लालपुर में टैटू बनाने वाले विनय कुमार ने कहा- "इस टैटू को बनाने में छह घंटे का समय लगा।"

Leave a reply