जम्मू कश्मीर : बेड़ियों से हुआ मुक्त
डॉ. चन्दर सोनाने
देश की राजनीति में 5 अगस्त 2019 का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। इस दिन देश का इतिहास, भूगोल और राजनीति पूरी तरह से बदल गई । श्री नरेन्द्र मोदी और श्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के पूर्व आमजन से जो वादा किया था, वह उन्होंने पूरा कर दिखाया। इस दिन जम्मू कश्मीर राज्य ने 370 की बेड़ियो को तोड़कर उतार फेंका। राष्ट्रवाद के नाम से फिर सत्ता में लौटे श्री नरेन्द्र मोदी ने वह कर दिखाया जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ था। मोदी सरकार के गृहमंत्री श्री अमितशाह ने राज्यसभा में 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 खंड 1 को छोड़कर शेष सभी खंडां को हटाने के लिए संकल्प पेश किया। इसी दिन राजपत्र में प्रकाशित होने से जम्मू कश्मीर राज्य से धारा 370 (खंड 1 को छोड़कर) पूरा बदल दिया गया।
इसके साथ ही मोदी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण काम कर दिखाया। जम्मूकश्मीर राज्य से राज्य का दर्जा छीनकर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशां में विभाजित कर दिया गया। इसमें से जम्मूकश्मीर को विधानसभा के साथ केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया और लद्दाख को एक अलग केन्द्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया। इस प्रकार श्री नरेन्द्र मोदी और श्री अमित शाह ने पूरे देश में एक संविधान और एक झंडा का राज कायम कर दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त 2019 को ऐतिहासिक कार्य कर इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गए। उनके इस निर्णय से सारा देश और विश्व हक्का-बक्का रह गया। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि मोदी सरकार एक झटके में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटा देगी। हमारे देश में आमजन ने श्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय का खुलकर स्वागत करते हुए खुशियाँ मनाई। यहाँ तक कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में भी फूट पड़ गई और वरिष्ठकांग्रेसी नेता श्री जनार्दन द्विवेदी, श्री दीपेन्द्र हुड्डा, श्री भुवनेश्वर कलीता आदि ने पार्टी के विरूद्ध जाकर भाजपा के कश्मीर संबंधी इस निर्णय का समर्थन किया।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 बदलने से अब देश में सारे प्रावधान वैसे ही लागू होंगे जैसे कि अन्य राज्यों में होते हैं। यही नहीं पहले जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान लागू नहीं था। वहाँ पर उनका अलग संविधान था। साथ ही उनका झंडा भी अलग था। अब सारे देश के साथ जम्मू कश्मीर में भी एक ही संविधान और एक ही झंडा रहेगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी जम्मूकश्मीर में लागू हो सकेंगे। अब इस राज्य में भी सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और कैग जेसे कानून लागू हो सकेंगे। अब जम्मू कश्मीर में भारतीय दंड संहिता के तहत कानून की कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
जम्मू कश्मीर से 35 ए हटने से अब सबसे बड़ा फायदा वहाँ की महिलाओं को मिला है। जम्मू कश्मीर की महिलाएँ पहले राज्य से बाहर किसी से शादी कर लेती थी तो उनका संपत्ति का अधिकार खत्म हो जाता था। किन्तु अब ऐसा नहीं होगा। यहीं नहीं राज्य से बाहर शादी करने वाली महिलाओं के बच्चों को भी पहले वहाँ सम्पत्ति का हक नहीं मिलता था। लेकिन अब ऐसे बच्चें भी वहाँ हकदार होंगे। अब जम्मू कश्मीर में दोहरी नागरिकता भी नहीं होगी। पहले वहाँ वोट का हक सिर्फ स्थायी नागरिकां को ही था। अब वहाँ रहने वाला कोई भी नागरिक वोटर बन सकेगा। इसके साथ ही बाहरी राज्यों के लोग अब जम्मूकश्मीर में संपत्ति खरीद सकेंगे और सरकारी नौकरी भी पा सकेंगे। 35 ए हटने से एक महत्वपूर्ण बात यह भी हुई कि यदि कोई कश्मीरी महिला कोई पाकिस्तानी से शादी करती थी तो उसके पति को जम्मू कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। आशा है इससे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा और दोनों प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।
जम्मू कश्मीर में अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को भी आरक्षण मिल सकेगा। पहले जम्मू कश्मीर में इन वर्ग के लोगों कोआरक्षण का लाभ नहीं मिलता था। जम्मू कश्मीर में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने से संबधित जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक राज्य सभा में पारित हो गया है। इससे अब इस वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
जिस प्रकार देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने समय में कुछ ऐतिहासिक कार्य किए थे। जैसे राजा महाराजाओं का प्रीविपर्स समाप्त करना, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना, पाकिस्तान का एक हिस्सा तोड़कर पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र देश बनाना, सिक्किम को भारत में मिलाना, देश में सबसे पहले परमाणु विस्फोट कर देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाना आदि कार्यां ने श्रीमती इंदिरा गांधी को हमेशा-हमेशा के लिए देश में अजर-अमर कर दिया। उसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाकर ऐतिहासिक कार्य कर इतिहास पुरूष बन गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमितशाह का अभिनंदन ।
..........................................000.......................................