चीन में सड़कों पर आई मछलियां, लोग लगे बटोरने
बीजिंग. चीन के क्विंगयुआन शहर में शुक्रवार को चक्रवाती तूफान ‘वाइफा’ आया। इससे प्रभाव से सड़कों पर मछलियां आ गईं। जिन्हें पकड़ने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई। लोग रेस्क्यू बोट से मछलियां पकड़ते नजर आए। इनका वजन 5 से 10 किलो तक था।
चक्रवाती तूफान ‘वाइफा’ दक्षिण-पूर्वी चीन और फिलीपींस के बीच दक्षिणी चीन सागर में विकसित हुआ है। यह तूफान धीरे-धीरे पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है। तूफान बंगाल की खाड़ी में जल्द पहुंचेगा। अभी तूफान चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत हैनान के करीब गुजरा है।
वाइफा से राजस्थान-हरियाणा में बारिश हो सकती है
वाइफा चीन के हैनान के किनारे से आगे बढ़ता हुआ टोनकिन खाड़ी में पहुंचेगा। तूफान के जमीनी क्षेत्रों के करीब पहुंचने पर यह कमजोर हो सकता है। मौसम बताने वाली एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि 'वाइफा' उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है। इसके असर से राजस्थान-हरियाणा में बारिश हो सकती है।