top header advertisement
Home - जरा हटके << पड़ौसी से थे अवैध संबंध, इसलिए मालिक ने पॉमेरियन डॉगी को घर से निकाला

पड़ौसी से थे अवैध संबंध, इसलिए मालिक ने पॉमेरियन डॉगी को घर से निकाला



केरल। आपने इंसानों के अवैध संबंधों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते के अवैध संबंध के बारे में कहीं पढ़ा या सुना है। सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए बात सच है। एक खबर सामने आई है केरल से जहां एक पोमेरियन बीच डॉगी को उसके मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया।

मालिक का कहना था कि बीच डॉगी के 'अवैध संबंध' थे। इस बात की जानकारी तब सामने आई जब लोगों ने उसके गले में लॉकेट देखा। मालिक ने पोमेरियन बीच डॉगी को घर से बाहर निकालने के साथ ही उसके गले में एक लॉकेट भी लटका दिया जिसमें पहले तो उस शख्स ने कुतिया की अच्छी आदतों के बारे में जिक्र किया। एक राहगीर ने उस कुत्ते और चिट्ठी को देखा और People For Animals वालों को फ़ोन लगाया, वो लोग पॉमेरियन को अपने साथ ले गए। पीपुल पॉर एनिमल्स की एक कार्यकर्ता शमीम को जब कुतिया के सड़क पर होने की सूचना मिली तो वो उसे उठाकर अपने घर ले गईं। 

बता दें, पोमेरियन बीच डॉगी के गले में जो लॉकेट है उसमें मालिक ने शुरुआत में लिखा है कि यह अच्छी आदतों वाली एक समझदार पोमेरियन डॉगी है। ये ज्यादा खाना नहीं खाती और इसे कोई बीमारी भी नहीं है। 

चिट्ठी लटकी हुई थी...
रिपोर्ट के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के छकई के वर्ल्ड बाजार में एक बीच डॉगी घूमते देखा गया। 3 वर्ष के इस बीच डॉगी को 'प्पूपिल फॉर एनिमल' की स्वयंसेवक शमीम फारूखी ने देखा। शमीम फारूखी को बीच डॉगी के कॉलर पर एक चिट्ठी लटकी दिखी जिसे पढ़कर वो हैरान रह गई। 

रिपोर्ट के अनुसार, चिट्ठी में लिखा था,'ये बहुत अच्छा डॉगी है। इसको ज्यादा खाना खिलाने की जरूरत नहीं पड़ती। ये कभी बीमारी भी नहीं पड़ी है। इसे सिर्फ 5 दिन में एक बार नहलाया जाता है।'

पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध...
चिट्ठी में आगे लिखा था,'बीच डॉगी ने कभी किसी को काटा नहीं है। इसे अंडे, दूध और बिस्किट खाने में दिए जाते हैं। हमने अब डॉगी को घर से निकाल दिया है क्योंकि इसके पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध थे।' ये चिट्ठी मलयाली में लिखी हुई थी।

Leave a reply