कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दी पीएम मोदी को क्लीन चिट
कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लिन चिट दे दिया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. कांग्रेस का आरोप था कि मोदी ने मतदान के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर आचार संहिता का उल्लंघन किया. बता दें कि मोदी ने कहा, 'आतंकवादियों का हथियार आईईडी है, जबकि लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है. मेरा मानना है कि वोटर आईडी, आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर है. वोटर आईडी की महत्ता को समझें और बड़ी संख्या में मतदान करें.'
पीएम मोदी ने यह बात "आईईडी बनाम वोटर आईडी" थीम पर कही, जो कि उनकी सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रचार को दर्शाती है.