एयरफोर्स पायलट अभिनंदन की जान को हुआ खतरा, वायुसेना ने उठाया ये कदम
श्रीनगर। बालाकोट आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले वायुसेना के बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की जान को खतरा है। यही कारण है कि वायुसेना ने उन्हें श्रीनगर एयरबेस से हटाकर किसी वेस्टर्न एयरबेस पर ट्रांसफर कर दिया है। वायुसेना का मानना है कि कश्मीर घाटी अभी अभिनंदन के लिए सुरक्षित नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से नए एयरबेस के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। मालूम हो, पाकिस्तान से लौटने के अभिनंदन की कई तरह की जांच की गई थी और वे उड़ान के लिए फिट पाए गए थे। यानी नए एयरबेस पर उन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने का आदेश जारी होता है तो वे अपनी सेवाएं देंगे।
इस बीच, भारतीय वायुसेना ने अभिनंदन को वीर चक्र सम्मान दिए जाने की सिफारिश की है। अभिनंदन तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया था। इसके बाद वे पाकिस्तान के कब्जे में भी रहे और उनके देश लौटने पर पूरे देश भर में जश्न मनाया गया था। बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देने वाले अभिनंदन के लिए अब वायुसेना ने वीर चक्र दिए जाने की सिफारिश की है। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।
इस कार्रवाई के बाद बीते 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना कुछ एफ-16 लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र में घुस आए थे। भारतीय वायुसेना का एक मिग बाइसन जेट गुलाम कश्मीर में क्रैश हो गया था, इसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे।
पाकिस्तान से लौटने के बाद बीती 27 मार्च को अभिनंदन फिर ड्यूटी पर लौट आए थे और कहा था कि उनका जोश हाई है। अभिनंदन घर पर छुट्टियां (सिक लीव) मनाने के बजाए अपने साथियों के बीच श्रीनगर पहुंच गए थे। उनका स्क्वाड (दस्ता) इस सामय श्रीनगर में ऑपरेशन के लिए तैनात था।