हादसाः रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, कईं ट्रेनों के मार्ग बदले
कानपुर। हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई है। कानपुर के रूमा के पास ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कईं यात्री घायल हो गए हैं। हालांकि, इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
दुर्घटना के बाद ट्रैक खाली करने का काम जारी है वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग अपने परिजनों के हाल जान सकें।
यह हैं हेल्पलाइन नंबर
मिर्ज़ापुर 05442220095
इलाहाबाद(प्रयागराज). RLY 0532, 1072
फतेहपुर 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436
कानपुर- 0512 -1072, 2323015, 2323016, 2323018
टूंडला- 05612220337, 220338
इटावा- 05688266382, 05688266383
अलीगढ़- 05712403458
कईं ट्रेनों का मार्ग बदला
इस हादसे के बाद ट्रैक बंद हो गया है और राहत और बचाव दल की टीमें ट्रैक खाली करवाने में लगी हैं। स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कईं ट्रेनें रद्द कर दी हैं वहीं कुछ का मार्ग बदला है।