LOC पर आज से नहीं होगा कारोबार, सरकार का अहम फैसला
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में एलओसी पर होने वाले व्यापार को 19 अप्रैल से स्थगित कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। इस तरह की जानकारी मिली है कि पाक में बैठे आतंकी तत्व कारोबार की आड़ में अवैध हथियार, जाली करेंसी और मादक पदार्थों की तस्करी कर सकते हैं।
एनआईए को मिली जानकारी के मुताबिक आतंक को समर्थन देने वाले कुछ लोग आतंकी वारदातों में तेजी लाने के लिए अवैध कारोबार को अंजाम दे सकते हैं।