कांग्रेस मांग रहीं मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद, इमरान के बयान के पीछे कांग्रेस का हाथ -रक्षा मंत्री
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत में मोदी की भाजपा का चुनाव जीतना जरूरी है। अब उनकी इस बात का जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सीतारमण ने कहा कि ऐसे बयान चुनाव के दौरान आते रहते हैं। कांग्रेस के कई नेता मोदी को हटाने के लिए पाक से मदद मांगने पहुंचे हैं। मुझे लगता है कि इमरान से बयान दिलवाना भी कांग्रेस की ही योजना का हिस्सा है।
सीतारमण ने पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस बयान को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत 16-20 अप्रैल के बीच हमला कर सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि उन्हें यह तारीखें कहां से मिलीं, इसलिए उन्हें शुभकामनाएं। पता नहीं यह क्या था, लेकिन सुनने में यह काफी दिलचस्प और काल्पनिक किस्म का लगा।’’
राजनीतिक बयानबाजी में सीमा की समझ जरूरी
राजनीति में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल किए जाने के सवाल पर सीतारमण ने कहा, “मेरा मानना है कि विचारधारा पर चर्चा करते हुए हम दृढ और कठोर हो सकते हैं। लेकिन अंत में हमें एक दूसरे की इज्जत का ख्याल रखना होगा और इस सीमा को समझना होगा। जब हम राजनीति की बातें कर रहे हों तो यह दिमाग में रखना जरूरी है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए क्या विरासत छोड़ रहे हैं।’’
‘चुनाव के दौरान सेना की विश्वसनीयता पर सवाल उठना गलत’
पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को लिखे कथित पत्र पर रक्षा मंत्री ने कहा, “यह उनका विशेषाधिकार है कि वह अपने सुप्रीम कमांडर से संपर्क करें, इस पर कोई विवाद ही नहीं। लेकिन परेशानी यह है कि चुनाव के दौरान हम सबको सचेत रहना होगा कि सेना की विश्वसनीयता पर सवाल न उठे। अगर किसी एक ने भी यह दावा किया कि उसने चिट्ठी के लिए नाम नहीं दिया तो यह उनकी मांग की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर देगी।”
राजनीति में सेना के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर सीतारमण ने कहा कि हम सुरक्षाबलों का राजनीतिकरण नहीं करते, लेकिन अगर राजनीतिक इच्छा से कोई कार्रवाई की गई और अगर अब यह संभव हुआ है, तो क्या सरकार को कभी अपने फैसलों के बारे में नहीं बताना चाहिए? जाहिर है कि हमारी विश्वसनीय सेना निष्पक्षता से अपना काम करती है। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। लेकिन बिना राजनीतिक इच्छा के, बिना उन्हें कार्रवाई की स्वतंत्रता दिए क्या यह संभव होता?
‘बालाकोट हमले पर किसी देश ने हमसे सवाल नहीं किए’
बालाकोट हमले पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की प्रतिक्रिया पर रक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक किसी भी देश ने सवाल नहीं खड़े किए और न ही यह कह कर समर्थन पीछे खींचा कि आपके दावे प्रमाणिक नहीं हैं? क्योंकि किसी भी सूरत में वो हम नहीं थे जिसने हमले का दावा किया था, बल्कि पाकिस्तानियों ने खुद ही बालाकोट हमले की बात दुनिया को बताई थी।