पाक ने तीसरी बार किया हमला, तो लेने के देने पड़ जाएंगे - मोदी
अलीगढ़/कठुआ, मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आतंकवादी आते थे, हमला करते थे और कांग्रेस सरकार दुनियाभर में चिल्लाती थी कि हमारे ऊपर हमला हो गया, लेकिन ये नया हिंदुस्तान है। जब आतंकियों ने उरी मे हमला किया तो हमारे बहादुर सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया।
उन्होंने दूसरी गलती पुलवामा में की। हम हमने उनके घर में घुसकर एयर स्ट्राइक की। उन्होंने कहा कि उधर वालों को भी समझ में आ जाना चाहिए कि यदि तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने अलीगढ़ और कठुआ में एक रैली को संबोधित किया और कहा कि यह बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की ताकत है कि आज वंचित-शोषित समाज से निकल कर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं, गांव किसान के सामान्य परिवार से उप-राष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। बाबा साहेब की कृपा है कि एक चायवाला पीएम बना है। प्रधानमंत्री ने यह बात यूपी के अलीगढ़ में कही, जहां वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करते हुए नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। मोदी जम्मू के कठुआ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भीमराव आंबेडकर को याद किया। साथ ही पिछले दिनों आतंकी हमले में मारे गए आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने कठुआ कहा, वे पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि इस बार भाजपा की लहर 2014 से भी बड़ी है। उन्होंने उन सर्वे का भी जिक्र किया जो भाजपा को कांग्रेस से तीन गुना सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं। बकौल मोदी, कांग्रेस ने हमेशा सेना का अपमान किया। ऐसी कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है। उसका ध्यान सिर्फ मलाई खाने पर टिका है।
मोदी ने यह भी कहा कि यह नए भारत की सरकार है, जो पाकिस्तान से डरती नहीं है। घर में घुसकर मारती है। पीएम ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा। बोले- इस पार्टी के नेता कश्मीर को देश से अलग करने की धमकी दे रहे हैं, अलग प्रधानमंत्री की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान भी न्यूक्लियर बम की धमकी देता था। अब उसकी धमकी की हवा निकल गई है। कश्मीर के ऐसे नेताओं की भी हवा निकल जाएगी।
मोदी ने कहा, देश में दो प्रधान नहीं चलेंगे। दोनों परिवारों अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार को चेतावनी दी और कहा कि 'जितना गालियां मोदी को देना है दो, लेकिन तुम देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे। कांग्रेस ने पाप किए हैं, उसको देश भुगत रहा है। कांग्रेस से सुधरने की कोई आशा मत करिए। कांग्रेस के खून में ऐसे जर्म्स घुस गए हैं, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर से सेना हटाने की बात कह रही है।'
'कांग्रेस कह रही है कि पाक से पैसे लेने वालों को बिना शर्त माफ करेंगें। देश जानना चाहता है की कांग्रेस ऐसी भाषा क्यों बोल रही है। हमारे जवानों को मिले विशेषाधिकार को भी वह हटा देना चाहती है। हम ऐसा हर्गिज नहीं करने देंगे। कांग्रेस देश का विश्वास खो चुकी है। सिर्फ अपने परिवार के बबारे में सोंचने वाले देश के बारे में कितना सोंचते हैं आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। कांग्रस की वजह से कश्मीरी पंडितों को बेघरबार होना पड़ा। 60 साल तुमने अन्याय किया, उनको न्याय कौन देगा।'
'कांग्रेस न्याय के नाम पर लोगों को धोखा देती है। कश्मीर में बाहर से आने वाले लोगों को नागरिकता दिलाने की कोशिश जल्द की जाएगी। सीमा के नजदीक रहने वालों को आरक्षण की सुविधा दी गई है। आपके वोट से गरीब सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण के लाभ मिल रहा है। आपके एक वोट से गरीबों को इलाज मिल रहा है। आपके एक वोट से यहां पर एम्स, मेडिकल कॉलेज मिले हैं। 18 अप्रैल को आपका एक वोट देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा। आपका एक वोट इस चौकीदार को मजबूत करेगा। आपका एक वोट सीमा पार के कुछ लोगों को भी भयभीत करेगा।'
इसके बाद पीएम यूपी में दो रैलियां करेंगे। पहली अलीगढ़ में और दूसरी मुरादाबाद में। मालूम हो, इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को 20 राज्यों में 91 सीटों पर वोटिंग के बाद अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण की बारी है। आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। सभी 543 सीटों के नतीजे 23 मई, गुरुवार को घोषित होंगे।