top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << तमिलनाडु के थेनी में पीएम मोदी की रैली, बोले- महामिलावटी देश के लिए काम नहीं कर सकते

तमिलनाडु के थेनी में पीएम मोदी की रैली, बोले- महामिलावटी देश के लिए काम नहीं कर सकते


नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में मिशन साउथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकल पड़े हैं। वह आज चार जगह रैली करेंगे, इनमें दो रैलियां तमिलनाडु के थेनी और रामनाथपुरम में होंगी, जबकि अन्य दो रैलियां कर्नाटक के मंगलुरु और बेंगलुरु में होंगी।
तमिलनाडु के थेनी में पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां अपने कामों का हिसाब देने आया हूं। जनता का प्यार ब्याज से साथ लौटाऊंगा। महागठबंधन में सारे महामिलावटी नेता जमा हो गए हैं। कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त कभी देश के लिए काम नहीं कर सकते हैं। यह अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों से आप कैसे निपटते हैं।
दूसरी रैली एक बजे रामनाथपुरम में औरफिर तीसरी रैली कर्नाटक के मंगलौर में चार बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं, चौथी रैली बेंगलुरु साउथ में छह बजकर 45 मिनट पर होगी।
अमित शाह की यूपी में रैली
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे। पहली जनसभा वह बदायूं के इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में डेढ़ बजे और दूसरी रैली शाहजहांपुर के रामलीला मैदान कांठ में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर करेंगे। वहीं, सुषमा स्वराज विदेशों में रह रहे भारतीयों से संवाद करेंगी। इसका प्रसारण नमो टीवी पर होगा।

Leave a reply