सेना पर दिए बयान पर पीएम मोदी ने कुमारस्वामी को दिया करारा जवाब, कहा- डूब मरो
बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी पर जोरदार हमला बोला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के सीएम कहते हैं कि जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता है वही सेना में जाते हैं।
पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा कि क्या ये हमारे वीर सैनिकों और सुरक्षा बलों का अपमान नहीं है। पीएम ने कहा कि कुमारस्वामी जी ये कैसी सोच है आपकी, आप ये कहकर नहीं बच सकते कि आपके बयान का गलत मतलब निकाला गया, आपने वही कहा है, जो आपके दिल में है। पीएम ने कहा कि क्या इन्हीं बोलियों के आधार पर वोट मांग जाता है।
पीएम ने कहा कि जो सैनिक देश की सेवा के लिए जाते हैं, देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरते है, रेगिस्तान में 50 डिग्री तापमान में जो जलते सूरज को झेलते हैं, महीनों तक समुद्र में तिरंगा लेकर दुश्मन को भटकने तक नहीं देते, उनके लिए ऐसे शब्द, ऐसी सोच...देश की सेना का अपमान करने वालों, डूब मरो। पीएम ने कहा कि देश के वीर सपूतों की तपस्या को ये कभी नहीं समझ सकते हैं।