जलियांवाला बान नरसंहार की 100वी बरसी, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजली
अमृतसर । अमृतसर के जलियांवाला बाग के नरसंहार कांड के आज 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर वहां एक खास कार्यक्रम का अायोजन किया गया है। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के राज्यपाल शहीदों को श्रदांजलि देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमृतसर पहुंच गए हैं। शनिवार सुबह राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
शुक्रवार देर रात अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी ने श्री अकाल तख्त गोल्डन टैम्पल में माथा भी टेका। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे। शनिवार को जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर शहीदों की याद में सिक्का और डाक टिकट भी जारी करने की योजना है।
इससे पहले राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आपको बताते जाए कि
सौ साल पहले 13 अप्रैल 1819 की बात है। उस दिन बैसाखी थी, एक बाग़ में करीब 15 से बीस हज़ार हिंदुस्तानी इकट्ठा हुए थे। सब बेहद शांति के साथ सभा कर रहे थे।
ब्रिटिश सरकार के जनरल डायर ने 90 सैनिकों को लेकर शाम करीब चार बजे जलियांवाला बाग पहुंचकर सभा पर गोलियां चलवा दी थी। इसमें 120 लाशें तो सिर्फ उस कुएं से बाहर निकाली गई थी जिस कुएं में लोग जान बचाने के लिए कूद पड़े थे। अंग्रेजों के आंकड़ों के अनुसार जलियांवाला बाग कांड में 379 लोग मारे गए थे।