top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्‍म करने के सिवा नहीं कोई विकल्‍प -राजनाथ सिंह

जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्‍म करने के सिवा नहीं कोई विकल्‍प -राजनाथ सिंह



जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के सिवा सरकार के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है, क्योंकि जम्मू एवं कश्मीर के कुछ लोग एक अलग प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं। सिंह ने रणबीर सिंह पुरा में एक चुनावी रैली में कहा, एक नेता कहते हैं कि यदि जम्मू एवं कश्मीर में यही स्थिति जारी रही तो भारत में दो प्रधानमंत्री होंगे। 

यदि कोई दो प्रधानमंत्रियों के बारे में बात करता है, तो हमारे पास भी अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के सिवा दूसरा विकल्प नहीं है। राजनाथ ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री के रूप में कश्मीर के लोगों से बातचीत करने की अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की, लेकिन सारे प्रयास बेकार साबित हुए। उन्होंने कहा, मैं अलगाववादियों से भी बातचीत करने को तैयार था। लेकिन अब बहुत हो चुका।

Leave a reply