top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << लोकसभा निर्वाचन : भाजपा आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

लोकसभा निर्वाचन : भाजपा आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र



भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 11 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. बीजेपी के इस चुनावी घोषणा पत्र में विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख स्थान पा सकते हैं.  

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. दिल्ली में सोमवार को इसे जारी किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में संसदीय बोर्ड के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. यह बोर्ड बीजेपी की सर्वोच्च संस्था है जिसके कई सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं.

कांग्रेस के हाल में जारी हुए घोषणा पत्र को देखते हुए बीजेपी के संकल्प पत्र पर लोगों की निगाहें लगी हैं क्योंकि कांग्रेस ने कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया है जिनका असर बीजेपी के घोषणा पत्र पर देखा जा सकता है. अभी हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया.

कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम ने कहा कि घोषणा पत्र में किसानों, उद्योगों, दलितों, अल्पसंख्यकों, कामगारों, महिलाओं के हितों को शामिल किया गया है. न्याय योजना का नाम देते हुए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देश के 20 फीसदी अति गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने का वादा किया है. संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी भी अपने संकल्प पत्र को गरीबों के लिए ज्यादा से ज्यादा मददगार बनाने की कोशिश करेगी.

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को कैंपेन थीम और चुनाव प्रचार की अन्य सामग्रियों को लॉन्च किया. इस बार पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार को 'फिर एक बार, मोदी सरकार' का टैगलाइन दिया है. देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

आपको बता दें कि देश की कई पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणापत्र के लिए एक ऑनलाइन हस्ताक्षर प्लेटफॉर्म 'चेंज डॉट ओआरजी' से करार किया है. कांग्रेस के राजीव गौड़ा, बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के टीकेएस एलांगोवन ने नेताओं के तौर पर आगामी आम चुनाव के मद्देनजर जनता की सहायता से विजन तैयार करने के लिए चेंज डॉट ओआरजी पर अपना खाता खोला है. जहां केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली के मंत्री सत्येंत्र जैन और सांसद तथागत सत्पथी जनता की समस्याओं को समझने के लिए चेंज डॉट ओआरजी का उपयोग करते रहे हैं और कुछ समय के लिए पहल की, वहीं पार्टियों के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए वेबासाइट का उपयोग करने का पहला मौका है.

जनता से प्राप्त सुझावों के मद्देनजर बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा और महिला सशक्तीकरण पर खास जोर दे सकती है. किसानों को लेकर बीजेपी को बड़े स्तर पर सुझाव प्राप्त हुए हैं जिनमें किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना शुरू करने का सुझाव भी शामिल है. संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को और तेजी देने के लिए बात हो सकती है. पार्टी को किसानों के लिए कृषक भविष्य निधि योजना का सुझाव भी प्राप्त हुआ है. संभव है पार्टी इसे अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से स्थान दे सकती है.

Leave a reply