top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कोर्ट ने चीनी कंपनी यूसी ब्राउजर के प्रमुख के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरेंट किया जारी

कोर्ट ने चीनी कंपनी यूसी ब्राउजर के प्रमुख के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरेंट किया जारी


नई दिल्ली। गाजियाबाद जिला कोर्ट ने यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज के प्रमुख (भारत और इंडोनेशिया) डैमोन सी उर्फ शी यू के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरेंट किया जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह वॉरेंट आपराधिक मानहानि के केस में जारी किया गया है।
कोर्ट ने यही वॉरेंट स्टीवन शी उर्फ पेइवेन शी के खिलाफ भी जारी किया है, जो यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज के एक कर्मचारी हैं। इससे पहले दोनों के खिलाफ दिसंबर 2018 में भी कोर्ट का समन भेजा गया था। मगर, किसी भी सुनवाई में वे हाजिर नहीं हुए।
दोनों ही चीन के नागरिक हैं और भारत स्थित कार्यालय में काम कर रहे हैं। बताते चलें कि यूसी ब्राउजर चीन की बड़ी कंपनी अलीबाबा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी है।
आपराधिक मानहानि का मुकदमा पुष्पेंद्र सिंह परमार की ओर से दायर किया गया था। वह यूसी वेब (अलीबाबा ग्रुप) के पूर्व एसोसिएट डायरेक्टर थे। शिकायतकर्ता के वकील नवांक शेखर मिश्रा के अनुसार, दोनों कर्मचारियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट जारी किया गया है क्योंकि उन्होंने कोर्ट के द्वारा पूर्व में जारी किए गए समन का पालन नहीं किया था।

 

Leave a reply