top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर दी है। इसके बाद होम लोन और कार लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं। रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अब रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से 6 प्रतिशत हो जाएगी।

बता दें कि 2 अप्रैल से जारी मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक आज खत्म हुई जिसके बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की है। बता दें कि फरवरी में भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इतनी ही कटौती की थी। शक्तिकांत दास के रिजर्व बैंक गवर्नर बनने के बाद यह लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती हुई है।
अब देश में रेपो रेट जहां 6.25 प्रतिशत थी वही रिवर्स रेपो रेट 6 प्रतिशत पर थी। इसके अलावा सीआरआर 4 प्रतिशत पर बनी हुई है। अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट कम करता है तो इसका सीधा असर होम और कार लोन की ईएमआई पर नजर आएगा।

रेट कट की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.4 की बजाय 7.2 रखा गया है। जनवरी और फरवरी में एक्सपोर्ट ग्रोथ कमजोर रही वहीं इम्पोर्ट में भी नॉन ऑइल गोल्ड कमजोर हुआ।

Leave a reply