top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << एक अप्रैल को ग्राहकों के लिए बंद रहे बैंक, RBI ने सर्कुलर जारी कर दी थी अहम जानकारी

एक अप्रैल को ग्राहकों के लिए बंद रहे बैंक, RBI ने सर्कुलर जारी कर दी थी अहम जानकारी


भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार एक अप्रैल को देश के सभी वाणिज्यिक और सहकारी बैंकिंग संस्थान बंद रहे। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि रविवार 31 मार्च को सभी बैंक को लोगों की सुविधा के लिए खोला गया था। बता दें कि वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च दिन रविवार को देश के सभी बैंक खोले गए थे। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते दिनों एक सर्कुलर भी जारी किया था।
केवल ग्राहकों के लिए बंद है बैंक
आरबीआई ने आदेश जारी करते हुए बैंकों को रविवार को खुले रखने और सोमवार यानी एक अप्रैल को बैंक बंद रखने का निर्देश जारी किया था। हालंकि आज कर्मचारियों के लिए बैंक खुले रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आज बैंककर्मी अपना क्लोजिंग डे का सारा काम समय पर पूरा कर सकेंगे। एक अप्रैल को बैंक केवल ग्राहकों के लिए बंद रखा जाएगा।
यह था आरबीआई का सर्कुलर
दरअसल, 31 मार्च फाइनेंशियल ईयर (वित्त वर्ष) का आखिरी दिन था। इस दिन बैंकों में क्लोजिंग का काम होता है। इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया था। आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया था कि सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए बैंकों को 31 मार्च को खुला रखना होगा। 'केंद्र सरकार ने सभी पे और अकाउंट ऑफिस 31 मार्च, 2019 (रविवार) को खुले रखने की सलाह दी थी ताकि सरकारी रसीदों और पेमेंट ट्रांजैक्शंस के काम निपटाए जा सके। इसी तरह सभी बैंकों को भी सरकारी कामकाज समय पर पूरे करने के चलते 31 मार्च, 2019 को अपनी शाखाएं खुले रखने को कहा गया था।

Leave a reply