100 से ज्यादा फिल्मकारों ने किया बीजेपी को वापस सत्ता में नहीं लाने का आग्रह
नई दिल्ली। भारतीय फिल्म जगत के करीब 100 सदस्यों ने शुक्रवार को देश के नागरिकों से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने अपील की। फिल्म निर्माताओं ने एक वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आर्टिस्टयुनाइटइंडिया डॉट कॉम' पर यह अपील पोस्ट की है। इन लोगों ने अपने संदेश में कहा है कि फिल्मकार देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकसाथ आए हैं।
इन फिल्म निर्माताओं में अधिकतर स्वतंत्र सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन हस्ताक्षरकर्ताओं में बड़े नाम जैसे वेत्री मारन, आनंद पटवर्धन, सनलकुमार शशीधरन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कबीर सिंह चौधरी, अंजलि मोनटिअरो, प्रवीण मोरछाले, दोवाशीष मखीजा, आशिक अबु और फिल्म संपादक बीना पॉल शामिल हैं।
देश अब तक के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा
बयान में कहा गया है, "हमारा देश अबतक के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है। सांस्कृतिक रूप से जीवंत और भौगोलिक रूप से विविध, हम एक देश के रूप में हमेशा एकजुट रहे हैं। इस बेहतरीन देश का नागरिक होना हमेशा महान एहसास रहा है। लेकिन अब यह सभी कुछ दांव पर है।"
बयान के अनुसार, "अगर हम आगामी लोकसभा चुनाव में बुद्धिमत्ता के साथ सरकार नहीं चुनेंगे तो फासिस्टवाद का खतरा अपनी पूरी ताकत के साथ हमपर हमला करेगा।" देश में 'ध्रुवीकरण की मुहिम और घृणा राजनीति, गोरक्षा के नाम पर हिंसा, दलितों, मुसलमानों और किसानों को हाशिये पर ढकेले जाने और सेंसरशिप के बढ़ने' का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है, "जैसा की हम सब जानते हैं कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, चीजें बदल गई हैं और यह बदतर होती जा रही हैं। अगर कोई भी उनसे जरा सी भी असहमति जताता है तो उसे देशद्रोही ठहरा दिया जाता है।"
बयान की समाप्ति एक अपील के साथ की गई, "हम आप सभी से हानिकारक सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए आपकी क्षमता के हिसाब से सबकुछ करने का आग्रह करते हैं। आप ऐसी सरकार चुनें जो भारत के संविधान का आदर करे और सभी प्रकार की सेंसरशिप से परहेज करे।"