top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराऐ जैश के दो आतंकी, 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराऐ जैश के दो आतंकी, 4 जवान घायल



बडगाम। जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में जारी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 7 आतंकी मार गिराए गए हैं। इसी कड़ी में आज फिर से बडगाम में मुठभेड़ हुई है जिसमें अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है वहीं दो अब भी घिरे हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ बडगाम से सुस्तु गांव में हुई है जहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद शुरू किए गए सर्च अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में दो आतंकी तो मारे गए जबकि दो अन्य एक घर में छिप गए।

Leave a reply