top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ऐसे किया ब्लैकमेल

सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ऐसे किया ब्लैकमेल


मुंबई। अहमदाबाद के रहने वाले 20 साल के एक लड़के को वकोला पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया। वह कथित तौर पर टीनएज लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। जांच में खुलासा हुआ कि वह उसने अभी तक 200 से अधिक लड़कियों के साथ ऐसा किया था। पुलिस को उसके फोन में करीब 1,800 कॉन्टेक्ट्स मिले हैं, जिनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है।

12वीं ड्रॉप-आउट जनम पोरवाल ने अपने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के ज्ञान का इस्तेमाल गलत काम के लिए किया। उसने लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया से ली और मॉर्फिंग कर अश्लील साइट्स पर अपलोड कर दी। उसके बाद उन तस्वीरों को वह उन्हीं लड़कियों को भेजता और उन्हें वीडियो चैट करने पर मजबूर करता। वह इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देता था। अधिकांश लड़कियां टीनेजर्स थी और डर की वजह से उसके जाल में फंस गई और यहां तक कि अपने पर्सनल मोबाइल नंबर भी उसके साथ शेयर कर दिया।

जनवरी और फरवरी में दर्ज दो शिकायतों के बाद वकोला पुलिस ने जांच शुरू की। पीएसआई देवीदास अर्नय की टीम ने आरोपियों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाए लेकिन आसानी से उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा सकी जिसे देशभर के कई स्थानों और यहां तक कि एक बार कनाडा में भी ट्रैक किया गया था। यह 20 साल का सोशल मीडिया था जिसने आखिरकार अहमदाबाद के खानपुर में 10 मार्च को पकड़ा गया। भारतीय दंड संहिता, बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों की रोकथाम और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वकोला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसे मामलों की संख्या बढ़ गई है। सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप पर अज्ञात लोगों के साथ बातचीत करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।'

Leave a reply