top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ईडी ने जब्‍त की विजय माल्‍या की 1000 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने जब्‍त की विजय माल्‍या की 1000 करोड़ की संपत्ति



नई दिल्ली। फरार शराब कारोबारी विजय माल्या पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 1000 करोड़ रुपए की संपति को जब्त कर लिया है। ईडी ने इसके तहत यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) के शेयरों की बिक्री की है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक विजय माल्या के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर शेयरों को जब्त किया गया था। ये शेयर यस बैंक के पास रखे हुए थे।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने बैंक को बेंगलुरू स्थित ऋण वसूली न्यायाधिकरण के पक्ष में इन शेयरों को सुपुर्द करने का आदेश दिया था। इसके बाद डीआरटी के वसूली अधिकारी ने बुधवार को शेयरों की बिक्री की जिसमें 1008 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) के ये शेयर यूबीएचएल के पास थे और किंगफिशर एयरलाइंस ने कर्ज के बदले में ये शेयर बैंक के पास रखे हुए थे।

Leave a reply