PM मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले और बाद में सोशल मीडिया में आई Tweets की बाढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन भी भारत की एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा करते हुए कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में ASAT मिसाइल की मदद से एक लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट को मार गिराया है। इसके बाद भारत इस ताकत को हासिल करने वाल दुनिया का चौथा बड़ा देश बन गया है।
प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया में बधाई और जोश से भरे संदेशों की बाढ़ आ गई लेकिन इससे पहले जब प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन नहीं दिया था तो ट्विटर का माहौल कुछ और ही था।
हालांकि, जैसे ही प्रधानमंत्री ने सैटेलाइट मार गिराने की घोषणा की तो शुरुआत में तो किसी को ज्यादा कुछ समझ नहीं आया वहीं राजनीतिक दलों ने राहत की सांस ली।
हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आए ट्वीट के बाद देशभर में हलचल मच गई। ना सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि नेताओं के साथ मीडिया और आम जनता की भी इस पर नजर टिक गई और संबोधन के लिए इंतजार करने लगे।
प्रधानमंत्री का संबोधन अभी शुरू भी नहीं हुआ था और सोशल मीडिया में इसे लेकर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। 11.40 के पहले जब पीएम के संदेश के बाद यूजर्स एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कयास लगाने लगे। कोई कह रहा था की सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मिलने वाला है तो कोई फिर से नोटबंदी को लेकर ट्वीट कर मस्ती कर रहा था। पढ़िए राजनेताओं से लेकर आम आदमी तक ने क्या किए ट्वीट्स
एनसीपी नेता उमर अब्दुल्ला ने तो ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित करने वाले हैं।